अपने मन से संपत्ति कर बढ़ाने वाले नगर निकायों को आर्थिक मदद नहीं : फिरहाद
शनिवार को कोलकाता नगर निगम में आयोजित टॉक टू मेयर कार्यक्रम के समाप्त होने पर मेयर और राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने बताया कि कुछ नगर निकायों ने खुद संपत्ति कर और डेवलपमेंट टैक्स की राशि बढ़ायी है और नयी दर पर टैक्स की वसूली कर रहे हैं.
कोलकाता. राज्य सरकार की अनुमति के बगैर ही कुछ नगर निकायों ने अपने क्षेत्र में संपत्ति कर और डेवलपमेंट टैक्स की राशि बढ़ा दी है. शनिवार को कोलकाता नगर निगम में आयोजित टॉक टू मेयर कार्यक्रम के समाप्त होने पर मेयर और राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने बताया कि कुछ नगर निकायों ने खुद संपत्ति कर और डेवलपमेंट टैक्स की राशि बढ़ायी है और नयी दर पर टैक्स की वसूली कर रहे हैं. यह गलत है. उन्होंने बताया कि, शहरी विकास विभाग की ओर से स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल (एसओपी) जारी कर सभी नगर निकायों को भेज दिया गया है. इसके बाद भी अगर कोई नगर निगम या नगरपालिका बढ़ा कर वसूलती है, तो राज्य सरकार की ओर से उसे आर्थिक मदद नहीं दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है