12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम चाहे जिसे फोन करें, संदेशखाली की जनता ममता के साथ है : हाजी नरुल इस्लाम

बशीरहाट के तृणमूल प्रत्याशी हाजी नरुल इस्लाम ने संदेशखाली में निकाली रैली

– बशीरहाट के तृणमूल प्रत्याशी हाजी नरुल इस्लाम ने संदेशखाली में निकाली रैली

बशीरहाट. बशीरहाट लोकसभा सीट से तृणमूल प्रत्याशी हाजी नरुल इस्लाम ने रविवार संदेशखाली में निकाली गयी रैली के दौरान भाजपा को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि भाजपा संदेशखाली को लेकर गलत प्रचार कर रही है. महिलाओं पर अत्याचार का गलत प्रचार प्रदेश भाजपा और उसके केंद्रीय नेता कर रहे हैं. तृणमूल प्रत्याशी हाजी नरुल इस्लाम ने प्रधानमंत्री पर भी हमला करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी, जिससे चाहें बात करें, हमें इसकी कोई परवाह नहीं है, क्योंकि हम जानते हैं कि संदेशखाली की जनता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के साथ है. तृणमूल प्रत्याशी ने रविवार को संदेशखाली में एक बड़ी रैली निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में इलाके को लोग भी शामिल हुए. उन्होंने रैली के दौरान लोगों को आश्वस्त किया कि वह संसद बनकर संदेशखाली के साथ पूरे बशीरहाट की जनता की सेवा करेंगे. रैली में इलाके की महिलाएं भी बड़ी संख्या में रंग-बिरंगे वस्त्रों में तृणमूल का झंडा लेकर शामिल हुईं. रैली के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के समर्थन में जमकर नारे लगाये गये. संदेशखाली बाजार से शुरू हुई रैली विभिन्न इलाकों से होते हुए अंत में वहीं आकर संपन्न हुई. रैली में बशीरहाट संसदीय सीट के कई वरिष्ठ तृणमूल नेता भी शामिल हुए. उल्लेखनीय है कि संदेशखाली की पीड़िता रेखा पात्रा को भाजपा ने बशीरहाट लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी का उम्मीदवार बनाये जाने के बाद रेखा पात्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर प्रोत्साहित किया था. उन्होंने रेखा पात्रा की इस बात के लिए तारीफ की थी कि उन्होंने साहस दिखाया और संदेशखाली और खुद पर हुए अत्याचार के खिलाफ उठ खड़ी हुईं, जिसके बाद मामला देश के सामने आ सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें