एसएसकेएम : ओपीडी के बाहर बिजली के तार में लगी आग
एसएसकेएम अस्पताल में ओपीडी के बाहर बिजली के तार में आग लगने से वहां अफरातफरी मच गयी. आग सोमवार दोपहर 12.50 बजे के करीब लगी थी. प्रबंधन से खबर पाकर एक दमकल इंजन के साथ दमकलकर्मी मौके पर और एक घंटे में आग पर काबू पाया.
कोलकाता.
एसएसकेएम अस्पताल में ओपीडी के बाहर बिजली के तार में आग लगने से वहां अफरातफरी मच गयी. आग सोमवार दोपहर 12.50 बजे के करीब लगी थी. प्रबंधन से खबर पाकर एक दमकल इंजन के साथ दमकलकर्मी मौके पर और एक घंटे में आग पर काबू पाया. दमकलकर्मियों ने बताया कि छुट्टी का दिन होने के कारण सामान्य दिनों की तुलना में सोमवार को मरीजों की संख्या काफी कम थी. इसी बीच कुछ लोगों ने देखा कि अस्पताल में ओपीडी के बाहर बिजली के तार से धुआं निकल रहा है. इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी. खबर पाकर भवानीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी. फिर एक दमकल इंजन के साथ दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. आग लगने का प्राथमिक कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है