बंगाल में कोई भी सुरक्षित नहीं : सलीम
पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. पूरे राज्य की कानून व्यवस्था खत्म हो गयी है. शिक्षण संस्थाओं में छात्र सुरक्षित नहीं हैं.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. पूरे राज्य की कानून व्यवस्था खत्म हो गयी है. शिक्षण संस्थाओं में छात्र सुरक्षित नहीं हैं. यही स्थिति पूरे राज्य की है. ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि सरकार विरोधियों को खत्म करने व चुनाव जीतने के लिए आपराधिक तत्वों को खुली छूट दे रखी है. कोलकाता प्रेस क्लब में गौड़ बंग विश्वविद्यालय में छात्रा की गला रेतने की घटना के बाद मोहम्मद सलीम ने प्रतिक्रिया देते हुए ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है