दुनिया की कोई ताकत सीएए लागू करने से नहीं रोक सकती : राजनाथ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा
केंद्रीय मंत्री ने किया दावा, राज्य में 30 से अधिक सीटें जीतेगी भाजपा
कोलकाता. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा और कहा कि राज्य में उनके (ममता बनर्जी) नेतृत्व वाली सरकार के शासन में अराजकता फैली हुई है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य में महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद संदेशखाली जैसी घटनाएं हो रही हैं. राजनाथ सिंह ने मुर्शिदाबाद लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार गौरी शंकर घोष के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. उनका कहना था कि राज्य में गुंडों का बोलबाला है और लोग डरे हुए हैं. सिंह ने कहा कि दुनिया की कोई ताकत देश में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) लागू करने से नहीं रोक सकती है. हमने बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान जैसे देश में अत्याचार के शिकार धार्मिक अल्पसंख्यकों को देश का नागरिक बनाने का कानून बनाया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कह रही हैं कि इसे लागू होने नहीं देंगी. उनकी विदाई तय है. हम इस कानून को लागू करके ही रहेंगे. दुनिया की कोई ताकत इसे रोक नहीं सकती है. संदेशखाली मुद्दे पर मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में एक महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार हुआ. पूरा देश संदेशखाली की घटना से शर्मिंदा है. उन्होंने कहा कि राज्य में यदि भाजपा की सरकार बनी तो देखेंगे किसकी हिम्मत है, संदेशखाली जैसी घटना को अंजाम दे. मुख्यमंत्री पर प्रहार करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि आपका नाम तो ममता है, फिर जनता का दुख क्यों नहीं देख पाती हैं. आपके स्वभाव व व्यवहार में ममता खत्म हो गयी है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्रीय योजनाओं का नाम यहां बदल दिया जाता है. केंद्र जो रुपये यहां भेजता है, उसे ठीक तरह से खर्च नहीं किया जाता है. सिंह ने दावा किया राज्य में भाजपा 30 से अधिक सीटें जीतेगी. मुर्शिदाबाद के साथ मालदा में भी राजनाथ सिंह ने सभा को संबोधित किया.