कोलकाता. राज्य में पहले चरण में तीन सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब दूसरे चरण की नामांकन शुरू हो चुकी है. 28 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि चार अप्रैल है, पर 30 और 31 मार्च को शनिवार और रविवार का सरकारी अवकाश है. ऐसे में प्रत्याशियों को नामांकन के लिए छह दिन मिलेंगे. इस बीच चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य में दूसरे चरण में तीन लोकसभा क्षेत्रों में वोट डाले जायेंगे. ऐसे में दूसरे चरण के लिए दार्जिलिंग, रायगंज और बालुरघाट सीट के लिए अब तक पांच उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दार्जिंलिग के लिए अब तक तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. नामांकन दाखिल करनेवालों में एक तृणमूल का और दो निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं. इसके अलावा रायगंज एवं बालुरघाट में एक-एक निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन तीन सीटों पर कुल मतदाताओं की संख्या 5,113,319 है.
चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य में 29 मार्च तक 136 करोड़ 44 लाख रुपये मूल्य के नकद, शराब, ड्रग्स, जेबर व अन्य कीमती वस्तुओं को जब्त किया गया है. आयोग की ओर से यह भी बताया गया है कि राज्य के जीएसटी विभाग ने एक करोड़ से अधिक मूल्य के माल जब्त किया है. बताया गया है कि हाल ही में एक वाहन WB11F7199 में कीमती रेडीमेड कपड़े ले जाये जा रहे थे. इस वाहन को नाका चेकिंग के दौरान उत्तर 24 परगना में रोका गया था और हिरासत में लिया गया. विभिन्न वस्तुओं के विवरण, मात्रा और कीमत के संबंध में वाहन में उचित दस्तावेज नहीं थे. वाहन में 1,55,03,619 कीमत मूल्य के कपने व अन्य वस्तुएं थी. इस मामले में वाहन से 17,73,544 रुपये जुर्माना वसूला गया
है. जुर्माना वसूलने के बाद वाहन को छोड़ दिया गया.
आयोग को 1393 शिकायतें मिलीं:चुनाव आयोग ने बताया है कि अब तक उन्हें सीविजिल एप के जरिए उसे 28 मार्च तक कुल 1393 शिकायतें मिली हैं. इनमें से 1304 शिकायतों के खिलाफ आयोग की ओर से कार्रवाई की गयी है. तीन शिकायतें अब चक विचाराधीन है. 215 मामले निराधार पाये गये हैं.