चौथे चरण के चुनाव में 75 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द
चौथे चरण में आठ सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. आठ सीटों के लिए कुल 138 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. इनमें 75 उम्मीदवारों के नामांकन को चुनाव आयोग ने स्वीकार किया है. जबकि 75 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिये गये हैं.
कोलकाता. चौथे चरण में राज्य की लोकसभा की आठ सीटों पर मतदान होना है. इस चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब चुनाव आयोग की ओर से बताया गया है कि आठ सीटों के लिए कुल 138 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. इनमें 75 उम्मीदवारों के नामांकन को चुनाव आयोग ने स्वीकार किया है. जबकि 75 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिये गये हैं. इनमें कुछ ऐसे भी प्रत्याशी है, जिन्होंने अपने नामांकन को वापस ले लिया है. ज्ञात हो कि बहरमपुर, कृष्णनगर, रानाघाट, बर्दवान पूर्व, बर्दवान- दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम में चुनाव है. 13 मई को चौथे चरण का मतदान है. चौथे चरण में चुनाव लड़ रहे वैध 75 उम्मीदवारों की सूची चुनाव आयोग की ओर से पहले ही जारी कर दिया था. अब बताया गया है कि इस चरण में देश के 96 लोकसभा सीटों पर चुनाव है. इसके लिए 4264 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था. इनमें से 1970 प्रत्याशियों के नामांकन को आयोग ने स्वीकार किया. यानी चौथे चरण में 1970 उम्मीदवारों की किस्मत दाव पर है. वहीं चौथे दौर के चुनाव में 1717 उम्मीदवारों का या नामांकर रद्द कर दिया गया या वे अपने नामांकन को वापस ले लिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है