13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्क्रूटिनी के बाद सात प्रत्याशियों का नामांकन मंजूर

आसनसोल लोकसभा सीट पर नियुक्त पर्यवेक्षक (सामान्य) पोम्मल सुनील कुमार (आइएएस) की मौजूदगी में शु्क्रवार को जिलाधिकारी (डीएम) यानी जिला निर्वाचन अधिकारी एस पोन्नमबलम के नेतृत्व में प्रत्याशियों

29 अप्रैल को जिला निर्वाचन अधिकारी करेंगे सर्वदलीय बैठक, देंगे चुनाव चिह्न आसनसोल. आसनसोल लोकसभा सीट पर नियुक्त पर्यवेक्षक (सामान्य) पोम्मल सुनील कुमार (आइएएस) की मौजूदगी में शु्क्रवार को जिलाधिकारी (डीएम) यानी जिला निर्वाचन अधिकारी एस पोन्नमबलम के नेतृत्व में प्रत्याशियों के नामांकन की स्क्रुटिनी की गयी. मौके पर सहायक निर्वाचन अधिकारी एडीएम (विकास) संजय पाल, एआरओ अनुज चक्रवर्ती ने स्क्रूटिनी प्रक्रिया में सहयोग किया. मौके पर भाजपा उम्मीदवार एसएस अहलूवालिया, बसपा के सनी कुमार शाह, निर्दल सुजीत पाल के साथ सभी दलों के चुनावी एजेंट (तृणमूल) आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, (भाजपा) तापस राय, (एसयूसीआइसी) कल्लोल राय, (बसपा) लव कुमार साह आदि मौजूद थे. स्क्रुटिनी प्रक्रिया सामान्य पर्यवेक्षक के समक्ष की गयी. स्क्रूटिनी के बाद तृणमूल के शत्रुघ्न सिन्हा, भाजपा के एसएस अहलूवालिया, माकपा की जहांआरा खान, एसयूसीआई (सी) के अमरनाथ चौधरी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सनी कुमार शाह, निर्दल से दीपिका बाउरी और सुजीत पाल सभी सातों प्रत्यशियों के नामांकन की स्क्रुटिनी की गयी. उसके बाद सातों उम्मीदवार के नामांकन मंजूर कर लिये गये. आगामी 29 अप्रैल को अपराह्न 3:00 बजे के बाद प्रत्याशियों के नामों की अंतिम सूची जारी की जायेगी. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 18 अप्रैल से शुरू नामांकन प्रक्रिया गुरुवार 25 अप्रैल को समाप्त हो गयी. आखिरी दिन तक आसनसोल संसदीय सीट पर कुल सात प्रत्याशियों को मिला कर 13 नामांकन-पत्र दाखिल किये गये थे. इसमें तृणमूल के शत्रुघन सिन्हा तथा माकपा की जहांआरा खान ने चार सेट नामांकन जमा किया था. भाजपा के एसएस अहलूवालिया, बसपा के सनी कुमार शाह, एसयूसीआईसी के अमरनाथ चौधरी, निर्दल सुजीत पाल तथा दीपिका बाउरी ने एक सेट नामांकन दाखिल किया था. स्क्रुटिनी प्रक्रिया के दौरान सभी उम्मीदवार के नामांकन की जांच की गयी. उसके बाद सातों प्रत्याशियों के नामांकन को मंजूर कर लिया गया. बताया गया है कि सभी दलों के चुनावी एजेंट के अलावा भाजपा तथा निर्दल उम्मीदवार इस अवसर पर मौजूद थे. स्क्रुटिनी प्रोसेस के दौरान प्रत्याशियों के नामांकन-पत्र की गहन जांच की गयी. किसी ने भी आपत्ति दर्ज नहीं करायी. उसके बाद सभी के नामांकन को मंजूर कर लिया गया. आगामी 29 अप्रैल को जिलाधिकारी या जिला निर्वाचन अधिकारी सर्वदलीय बैठक करेंगे. उसके बाद अंतिम सूची जारी की जायेगी तथा चुनाव चिह्न आवंटित किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें