प्रतिनिधि, बैरकपुर पिछले लोकसभा चुनाव में उत्तर 24 परगना जिले की पांच सीटों में से दो पर भाजपा ने जीत हासिल की थी. तीन सीटों पर तृणमूल का कब्जा था. इस बार के चुनाव में पांच में से चार सीटों पर तृणमूल ने जीत हासिल की है. वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने बैरकपुर सीट भाजपा के कब्जे से छीन ली है. इसके अलावा बशीरहाट, बारासात और दमदम लोकसभा सीट पर भी तृणमूल कांग्रेस ने परचम लहराते हुए अपनी जीत बरकरार रही है. वहीं, बनगांव सीट पर भाजपा प्रत्याशी शांतनु ठाकुर ने जीत हासिल की है. उन्होंने तृणमूल प्रत्याशी विश्वजीत दास को हराया.
बैरकपुर में फीका पड़ा गेरुआ रंग
बैरकपुर लोकसभा सीट से भी तृणमूल प्रत्याशी पार्थ भौमिक ने 61,766 वोटों से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह को हरा दिया. मालूम रहे कि विगत लोकसभा चुनाव में अर्जुन सिंह ने 4,72,994 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. उनके प्रतिद्वंद्वी तृणमूल से दिनेश त्रिवेदी को 4,58,137 वोट मिले थे. लेकिन इस बार अर्जुन सिंह को हार मिली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है