उत्तर कोलकाता : पीएम के बाद सीएम का भी रोड शो
बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी श्यामबाजार 5 प्वाइंट से सिमला स्ट्रीट तक कोलकाता उत्तर सीट से पार्टी के उम्मीदवार सुदीप बंद्योपाध्याय के समर्थन में रोड शो किया.
संवाददाता, कोलकाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत मंगलवार को कोलकाता उत्तर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार तापस राय के समर्थन में यहां श्यामबाजार फाइव प्वाइंट क्राॅसिंग से सिमला स्ट्रीट स्थित स्वामी विवेकानंद के पैतृक आवास तक मेगा रोड शो किया था. इसके ठीक एक दिन बाद यानी बुधवार को मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इस मार्ग पर कोलकाता उत्तर सीट से पार्टी के उम्मीदवार सुदीप बंद्योपाध्याय के समर्थन में रोड शो किया. रोड शो में सुदीप बंद्योपाध्याय के अलावा मंत्री फिरहाद हकीम, डॉ शशि पांजा, तृणमूल नेता कुणाल घोष व अन्य मौजूद रहे. रोड शो को लेकर ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि गत मंगलवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल राजनीति करने आये थे. बुधवार को मैंने श्यामबाजार से रोड शो किया, केवल नेताजी सुभाष चंद्र बोस को ‘सैल्यूट’ करने के लिए. नेताजी को जो सम्मान देना चाहिए था, भाजपा नीत केंद्र सरकार ने वह नहीं दिया. यदि ऐसा नहीं होता, तो केंद्र सरकार नेताजी जयंती को ‘देशप्रेम दिवस’ के रूप में घोषित कर देती, जिसकी मांग तृणमूल सरकार लगातार कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है