यूनिट टेस्ट नहीं दे पाने से हताश 10वीं के छात्र ने घर में लगायी फांसी

स्कूल में हाजिरी कम होने से यूनिट टेस्ट में नहीं बैठने दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2024 9:45 PM

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान के शक्तिगढ़ थाना क्षेत्र के शक्तिगढ़ के रहनेवाले 10वीं कक्षा के एक छात्र ने स्कूल का यूनिट टेस्ट नहीं दे पाने की हताशा में जान दे दी. बताया गया है कि स्कूल में उसकी हाजिरी पूरी नहीं होने के आधार पर यूनिट टेस्ट में नहीं बैठने दिया गया. इससे व्यथित छात्र ने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर मंगलवार को पुलिस वहां पहुंची और मौत की पुष्टि व पंचनामे के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया. मृत छात्र का नाम उस्मान गनी चौधरी(15) बताया गया है. घटना को लेकर शोकाकुल परिजनों ने स्कूल के प्रधान शिक्षक के खिलाफ थाने में शिकायत की है. अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है. परिवार के सदस्यों ने बताया कि उस्मान का एक हाथ टूट गया था, जिससे वह कई दिन स्कूल नहीं जा सका. इसलिए स्कूल के यूनिट टेस्ट में उसे नहीं बैठने दिया गया. इससे हताश छात्र ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से स्कूल के प्रधानाध्यापक गायब बताये जा रहे हैं. पता चला है कि उस्मान गनी चौधरी स्थानीय हस्मीन हाइ स्कूल सफगढ़ में 10वीं कक्षा का छात्र था. उसे अगले वर्ष माध्यमिक परीक्षा देनी थी. कुछ दिनों पहले उसका हाथ टूट गया था. फलस्वरूप, वह कई दिन स्कूल नहीं जा सका.

सोमवार से स्कूलों में यूनिट स्टेट शुरू हो गये हैं. टूटे हाथ के साथ उस्मान जब स्कूल में परीक्षा देने पहुंचा, तो उसको यूनिट टेस्ट में नहीं बैठने दिया गया. पूछने पर बताया गया कि परीक्षा में बैठने के लिए उसकी पर्याप्त हाजिरी नहीं है. फिर स्कूल से घर लौटने के बाद उस्मान ने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया. शाम को घर के कमरे की छत से उस्मान को पंखे से फंदे के सहारे लटका अचेत पाया गया. अचेतावस्था में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से इलाके में रोष है. पुलिस उक्त स्कूल के प्रधान शिक्षक को तलाश रही है.

Next Article

Exit mobile version