पंचायत प्रधान ने जताया एतराज, आयोजकों को रद्द करना पड़ा कार्यक्रम
संवाददाता, हावड़ा
डोमजूर थाना अंतर्गत बांकड़ा इलाके में लगे एक रक्तदान शिविर में पंचायत प्रधान को आमंत्रित नहीं करना आयोजकों को मंहगा पड़ गया. प्रधान और उनके समर्थकों के गुस्से के चलते शिविर रद्द करना पड़ा. शिविर का आयोजन नारी शक्ति फाउंडेशन की ओर से किया गया था. यह जानकारी फाउंडेशन के प्रमुख मुहिम शेख ने संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि वह आइएसएफ के कार्यकर्ता हैं. इस कारण ही तृणमूल नेताओं ने उन्हें रक्तदान शिविर नहीं लगाने दिया. यह कार्यक्रम स्वयंसेवी संस्था द्वारा किया जा रहा था.
उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को शिविर का आयोजन होना था. 29 जुलाई को बांकड़ा पुलिस पोस्ट के इंचार्ज ने उन्हें फोन कर बांकड़ा तीन नंबर ग्राम पंचायत के प्रधान टुकटुकी शेख को आमंत्रित करने के लिए कहा. इस पर उन्होंने पुलिस अधिकारी से कहा कि यह गैर राजनीतिक कार्यक्रम है, इसलिए किसी पार्टी के नेता को आमंत्रित नहीं किया गया है. फिर भी फाउंडेशन के सदस्य प्रधान को आमंत्रित करने के लिए पंचायत कार्यालय पहुंचे.
आरोप है कि प्रधान ने यह कहकर आने से इंकार कर दिया कि आखिर किसकी इजाजत से वे लोग शिविर लगा रहे हैं. प्रधान और उनके कार्यकर्ताओं के सामने फाउंडेशन के सदस्यों की एक न चली और उनलोगों ने शिविर का आयोजन रद्द करने का फैसला लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है