कोलकाता. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने संदेशखाली मामले के मुख्य आरोपी शेख शाहजहां के भाई सिराजुद्दीन शेख, उसके दामाद और कार चालक को नोटिस भेजा है. तीनों को गुरुवार और शुक्रवार को सीजीओ कॉम्प्लेक्स में हाजिर होने को कहा गया है. यदि तीनों निर्धारित दिन इडी कार्यालय नहीं पहुंचे, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. तीनों के खिलाफ अरेस्ट वारंट भी जारी किया जा सकता है. इडी सूत्रों के अनुसार, तीनों लोगों को राशन घोटाला और संदेशखाली में जमीन हड़पने से संबंधित मामलों में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इससे पहले भी इन्हें तलब किया गया था, लेकिन वे नहीं आये. सिराजुद्दीन का अब तक पता नहीं चल सका है. बता दें कि वर्ष 2018 से 2024 तक संदेशखाली और नजत थाने में महिला उत्पीड़न, जमीन हड़पने, स्थानीय निवासियों के उत्पीड़न के दर्ज मामलों में शाहजहां के साथ शिबू हाजरा और अन्य को आरोपी बताया गया है. इन मामले की जांच के तहत ही इडी सिराजुद्दीन को पूछताछ के लिए बुला रही है, लेकिन वह बचता फिर रहा है. इस मामले में सीबीआइ ने शाहजहां के एक और भाई आलमगीर को किया था. शाहजहां के दो करीबी शिबू हाजरा और दीदार बक्श मोल्लाह को उसी समय गिरफ्तार कर लिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है