ट्यूशन पढ़ानेवाले 91 शिक्षकों को शिक्षा विभाग का नोटिस
पूर्व बर्दवान के प्राथमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जिले के 91 प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को निजी ट्यूशन देने पर नोटिस जारी किया गया है
बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान के प्राथमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जिले के 91 प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को निजी ट्यूशन देने पर नोटिस जारी किया गया है. इसके चलते प्राथमिक शिक्षकों में हड़कंप मच गया है. इसे लेकर विभागीय नोटिस जारी किया गया है. शिक्षा विभाग से प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को स्पष्ट निर्देश है कि वे ट्यूशन नहीं पढ़ा सकते. इसके बावजूद जिले के 91 प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ट्यूशन पढ़ाते हैं. इसलिए उन्हें नोटिस दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है