– भगवानगोला विधानसभा सीट पर होगा उपचुनाव – हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल के लिए आयोग को मिले 145 आवेदन कोलकाता. तीसरे चरण के चुनाव के लिए चार लोकसभा व एक विधानसभा क्षेत्र में नामांकन के लिए चुनाव आयोग ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी. अधिसूचना जारी होने के बाद से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी. इस चरण में मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद में वोटिंग होगी. इन चार सीटों के लिए नामांकन करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल है. 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 22 अप्रैल तक नामांकन वापस लिये जा सकते हैं. उक्त सीटों पर सात मई को मतदान होगा. यह जानकारी राज्य के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरिंदम नियोगी ने शुक्रवार को सीइओ कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि तीसरे चरण के चुनाव में मालदा उत्तर सीट पर 18 लाख 60 हजार 45 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 55 तीसरे लिंग वाले मतदाता भी शामिल हैं. वहीं, मालदा दक्षिण सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 17 लाख 81 हजार 451 है. जंगीपुर में 18 लाख चार हजार 765 और मुर्शिदाबाद में मतदाताओं की संख्या 18 लाख 88 हजार 91 है. श्री नियोगी ने बताया कि तीसरे चरण में ही भगवानगोला विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव भी होगा. यहां मतदाताओं की कुल संख्या दो लाख 77 हजार 310 है. गौरतलब है कि भगवानगोला विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल विधायक इदरीश अली के निधन की वजह से यहां उपचुनाव हो रहा है. पहले चरण के लिए अब तक छह हजार से अधिक होम वोटिंग : चुनाव आयोग की ओर से बताया गया है कि पहले चरण के चुनाव के लिए होम वोटिंग जारी है. इस चरण के लिए अब तक 6048 लोग वोट डाल चुके हैं. कूचबिहार में 2084, अलीपुरद्वार 1564 और जलपाईगुड़ी में 2410 मतदाता वोट डाल चुके हैं. बताया कि बैलेट पेपर के जरिये होम वोटिंग करायी जा रही है. 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों के साथ दिव्यांग, इमरजेंसी सेवा से जुड़े मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा दी गयी है. हेलीकॉप्टर के लिए सबसे अधिक आवेदन तृणमूल से मिले : एक ही दिन में कई जगहों पर पहुंचने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करना चाहते हैं. पर चुनाव आयोग की अनुमति के बगैर हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल के लिए चुनाव आयोग को 145 आवेदन मिले हैं. जानकारी के अनुसार, सबसे अधिक आवेदन तृणमूल कांग्रेस की ओर से मिले हैं. तृणमूल के 116, भाजपा 16 और अन्य दलों की ओर से चार आवेदन मिले हैं. वहीं, आयोग ने 145 में से 96 आवेदनों को स्वीकार कर लिया है. 24 आवेदनों को आयोग ने रद्द कर दिया है, 12 विचाराधीन हैं.
Advertisement
तीसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी, चार लोस व एक विस सीट पर होगा मतदान
हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल के लिए आयोग को मिले 145 आवेदन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement