भद्रेश्वर में तटिनी घाट पर अब हर बुधवार लगेगा हाट
बुधवार को भद्रेश्वर श्रीमानी घाट पर हाट लगाया गया. भद्रेश्वर नगरपालिका की सहायता से इस हाट को शुरू किया गया है.
हुगली. बुधवार को भद्रेश्वर श्रीमानी घाट पर हाट लगाया गया. भद्रेश्वर नगरपालिका की सहायता से इस हाट को शुरू किया गया है. खरीदार और विक्रेताओं के बीच एक संयोजन स्थापित करने का यह प्रयास है. बताया जाता है कि भद्रेश्वर में 500 वर्ष पहले इस स्थान पर हाट लगते थे. बड़े व्यापारी यहां व्यापार करते थे. उन्हीं की याद में इस हाट का उद्घाटन किया गया. फुचका से लेकर किसी भी तरह के खिलौने, विभिन्न खाद्य पदार्थ, रंगीन मछलियां सहित कई वस्तुएं इस हाट में मिलेंगी. 60 दुकानों में से ज्यादातर महिलाओं की हैं. अब से हर बुधवार दोपहर में यह हाट लगेगा.