यूटीएस मोबाइल एप से अब घर बैठे करें अनारक्षित व प्लेटफॉर्म टिकटों की बुकिंग
भारतीय रेलवे ने यूटीएस मोबाइल एप के माध्यम से टिकट बुकिंग के नियमों में महत्वपूर्ण संशोधन की घोषणा की है.
कोलकाता. भारतीय रेलवे ने यूटीएस मोबाइल एप के माध्यम से टिकट बुकिंग के नियमों में महत्वपूर्ण संशोधन की घोषणा की है. दैनिक रेल यात्रियों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर यूटीएस ऑन मोबाइल एप में यात्रा टिकट एवं प्लेटफॉर्म टिकट दोनों के लिए बाहरी सीमा दूरी के प्रतिबंध को रेलवे ने तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है. इससे अब रेल यात्री घर बैठे ही भारतीय रेल के किसी भी स्टेशन से किसी भी स्टेशन के लिए अपना अनारक्षित टिकट एवं प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं. हालांकि इस दौरान स्टेशनों की आंतरिक सीमा पहले जैसी ही रहेगी. यानी स्टेशन एरिया से पांच मिनट पहले ही अनारक्षित टिकटों की बुकिंग की अनुमति होगी. पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि नये नियमों का उद्देश्य टिकट बुकिंग प्रक्रिया को सरल बनाना और यात्री सुविधा को बढ़ाना है.
गौरतलब है कि 26 अप्रैल को रेलवे द्वारा नयी घोषणा के पहले यूटीएस आन मोबाइल ऐप से टिकट बुक करने के लिए बाहरी सीमा जियो-फेंसिंग दूरी का प्रतिबंध 20 किलोमीटर का था. यानी यात्री किसी स्टेशन से अधिकतम बीस किमी की दूरी तक ही उस स्टेशन से यात्रा हेतु अनारक्षित टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते थे. अब यह प्रतिबंध हटा दिया गया है. पहले, जनरल कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को यूटीएस मोबाइल एप के माध्यम से 20 किलोमीटर के दायरे में टिकट खरीदने की अनुमति थी. रेलवे द्वारा दी गयी इस छूट से खासकर गैर-उपनगरीय क्षेत्रों के यात्रियों को लाभ होगा. पहले यात्री 20 किमी के दायरे में जनरल टिकट और पांच किमी के दायरे में प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते थे. इससे कई बार यात्रियों को समस्या से दो-चार होना पड़ता था. नये नियम में बाहर दूरी सीमा को भले ही रेलवे ने समाप्त किया है़ लेकिन आंतरिक दूरी की सीमा अभी भी बरकरार है यानी यात्री अभी भी स्टेशन के पांच मीटर के दायरे से पहले नियमित और प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है