12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब हुगली मेरा नया ठिकाना : रचना बनर्जी

अपनी सास की मौत हो जाने के कारण सूतक चल रहा है, इसलिए मंदिर में प्रवेश करना अनुचित था.

हुगली. हुगली लोकसभा सीट से जीत के बाद पहले दिन रचना बनर्जी चुंचुड़ा के ओलाईचंडी माता के मंदिर के पास पहुंचीं और स्थानीय लोगों के साथ चर्चा की. उन्होंने कहा : आज मैं मंदिर में आकर देवताओं को हाथ जोड़ कर प्रणाम नहीं कर पायी. अपनी सास की मौत हो जाने के कारण सूतक चल रहा है, इसलिए मंदिर में प्रवेश करना अनुचित था. बाहर से ही देवताओं को प्रणाम किया. 12 तारीख को श्राद्ध का काम खत्म होने के बाद मंदिर में आकर विशेष पूजा-पाठ करूंगी. भगवान के आशीर्वाद के बिना जीवन में आगे नहीं बढ़ा जा सकता है. हुगली की जनता उन्हें माफ करें, 12 के बाद मिलूंगी. उन्होंने कहा : अब मेरा नया ठिकाना हुगली है, इसलिए हुगली आना-जाना लगा रहेगा. फिलहाल एक किराये का मकान लेना चाहती हूं. ईश्वर, मुझे इतनी शक्ति दें कि लोगों की सेवा कर सकूं. सात विधानसभा क्षेत्रों का दायित्व बड़ा है और क्षेत्र भी व्यापक है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ परामर्श करके मुख्य समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करूंगी. रचना बनर्जी ने कहा कि राज्य के मंत्री इंद्रनील सेन का बड़प्पन है कि उन्होंने पहले ही आश्वासन दिया है कि वह अपने चारों कार्यालय मुझे दे देंगे, जिससे चंदननगर विधानसभा क्षेत्र में मकान और कार्यालय की कोई समस्या नहीं होगी. मेरे कार्यालय में आकर लोग अपनी समस्याओं से अवगत करायें, तभी वह मुख्यमंत्री के साथ उन पर चर्चा कर सकेंगीं. इस लोकसभा के तीन विधानसभा क्षेत्रों में कम वोट मिले हैं, वहां के लोगों के प्रति आभार प्रकट करती हूं और उनकी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करूंगी. पांडुआ में अंदरूनी कलह के बावजूद वोट अधिक मिले हैं. पत्रकारों से बात करतीं हुई रचना बनर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जारी सभी योजनाओं का लाभ लोगों को मिला है. बंगाल की जनता आज भी ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी पर विश्वास कर वोट देती है. कमल फूल की बड़ी-बड़ी बातों से चुनाव नहीं जीता जा सकता. जनता अब पहले की तरह मूर्ख नहीं है. हर समय अपडेट रहती है और हर चीज की जानकारी रखती है. दीदी की गारंटी वालीं योजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा करने की कोशिश करूंगी. नवनिर्वाचित सांसद ने कहा : यह जीत मेरी व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सभी कार्यकर्ताओं की जीत है. जिसने मेरा मीम बनाया, उनका आभार प्रकट करती हूं, क्योंकि उसकी वजह से मुझे बहुत अधिक प्रचार मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें