यात्रियों को राहत: अब पर्यटन केंद्रों पर भी प्रीपेड टैक्सी की सुविधा

शुरुआत में बैरकपुर, बर्दवान, आसनसोल, दुर्गापुर, सिलीगुड़ी, मालदा जैसे शहरों में भी यह सेवा शुरू करने की योजना

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 10:34 PM

शुरुआत में बैरकपुर, बर्दवान, आसनसोल, दुर्गापुर, सिलीगुड़ी, मालदा जैसे शहरों में भी यह सेवा शुरू करने की योजना

कोलकाता. हावड़ा स्टेशन और सियालदह स्टेशन पर प्रीपेड टैक्सी बूथों की सफलता के बाद अब परिवहन विभाग महानगर के प्रमुख पर्यटन केंद्रों पर भी इसी तरह का प्रीपेड टैक्सी बूथ खोलने की परियोजना पर काम कर रहा है. इसके साथ ही परिवहन विभाग राज्य के कुछ प्रमुख शहरों में भी इसी तरह का प्रीपेड टैक्सी चलाने की योजना बना रहा है. खबर है कि कालीघाट, दक्षिणेश्वर जैसे पर्यटन केंद्रों के साथ ही बैरकपुर, बर्दवान, आसनसोल, दुर्गापुर, सिलीगुड़ी, मालदा जैसे शहरों में यह सेवा शुरू हो सकती है. पिछले दिनों परिवहन विभाग में आयोजित एक बैठक में इस परियोजना पर चर्चा हुई. यात्रियों की सुविधा के लिए हावड़ा स्टेशन के साथ सियालदह स्टेशन पर प्रीपेड टैक्सी बूथ संचालित किया जाता है. इन बूथों पर आने वाले यात्रियों को टैक्सी उपलब्ध कराया जाता है. यहां से टैक्सी लेने वाले यात्रियों को जहां सुरक्षा की गारांटी होती है, वहीं किराया भी वाजिब लिया जाता है. परिवहन विभाग हावड़ा स्टेशन और सियालदह स्टेशन पर खोले गये प्रीपेड टैक्सी बूथों में दूरी के हिसाब से यात्रियों से किराया लिया जाता है, वही सुविधा नये प्रीपेड टैक्सी बूथ पर भी यात्रियों को मिलेगी. परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि परिवहन विभाग इस योजना पर काम कर रहा है. उम्मीद है यह कुछ दिनों में यह सेवा शुरू हो जाये. जिलों में भी प्रीपेड टैक्सी सेवा

जिलों के लोगों को भी अब प्रीपेड टैक्सी उपलब्ध होने लगेगी. इससे जहां लोगों को रोजगार मिलेगा, वहीं पर्यटन केंद्रों पर जाने वाले पर्यटकों को टैक्सी के लिए ओला-उबर पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को प्रीपेड टैक्सी पर उन्हें वाजिब किराये पर टैक्सी प्रीपेड बूथों पर उपलब्ध होगी.

शुरुआत में परिवहन विभाग बैरकपुर, बर्दवान, आसनसोल, दुर्गापुर, सिलीगुड़ी, मालदा जैसे छोटे शहरों में यह सेवा शुरू करेगा. इसलिए पुलिस कमिश्नरेट को पत्र भेजकर इस संबंध में अनुमति मांगी गयी है. फिलहाल परिवहन विभाग जवाब का इंतजार कर रहा है. प्रीपेड टैक्सी बूथ संचालन की अनुमति मिलने के बाद ही इस संबंध में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. परिवहन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि यह सेवा शुरू होने से पर्यटन केंद्रों को सबसे ज्यादा फायदा होगा. दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरदुआर या सिक्किम जाने के लिए पर्यटकों को न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर उतरना पड़ता है. ऐसे में कई बार कार चालक और ट्रैवल एजेंट मनमाना किराये पर कार देते हैं, लेकिन प्रीपेड टैक्सी में सही किराये की गारंटी होगी.

सिलीगुड़ी में बजरंग ट्रैवल्स के एक मालिक ने बताया कि टूरिस्ट प्लेस पर पहले की तुलना में अब वाहन कम दिखते हैं, इसका कारण पेट्रोल के दाम में हर दिन हो रहे इजाफे के साथ वाहन के रोड टैक्स जैसे तमाम खर्चों के कारण अब टूरिस्ट प्लेसों में कोई अपना वाहन देना नहीं चाहता है. पर्यटन केंद्रों पर वाहनों की कमी के कारण ही प्रीपेड टैक्सी बूथ की कवायद शुरू की गयी है.

प्रीपेड टैक्सी बूथ से टैक्सी बुक करने का तरीका

हावड़ा और सियालदह स्टेशन पर परिवहन विभाग द्वारा संचालित प्रीपेड टैक्सी के लिए सभी रूट का किराया निर्धारित किया गया है. इन टैक्सी बूथों में टैक्सी यूनियनों के लोग बैठते हैं और जरूरतमंद यात्रियों को उनके रूट के अनुसार टैक्सी बुक करते हैं. रूट के अनुसार यात्री किराया प्रीपेड टैक्सी बूथ में पेड करता है, जिसके बदले उसे एक टिकट दिया जाता है. निर्धारित स्थान पर पहुंचने के बाद यात्री उस टिकट का एक हिस्सा टैक्सी चालक को दे देते हैं. टैक्सी चालक इस टिकट के अनुसार अपना किराया प्रीपेड टैक्सी बूथ से कलेक्ट कर लेते हैं. मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक दिन हावड़ा से प्रीपेड टैक्सी बूथ से लगभग पांच हजार टैक्सियां बुक की जाती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version