अब विधानसभा सचिव ने राजभवन को लिखा पत्र
चार नये विधायकों को शपथ दिलाने का मामला
कोलकाता. विधानसभा के सचिव ने सीधे राजभवन को पत्र भेजकर चार नये विधायकों के लिए शपथ ग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध किया गया है. विधानसभा का सत्र 22 जुलाई से शुरू हो रहा है. ऐसे में नये चार विधायकों की शपथ को लेकर किसी तरह का भ्रम न हो, इसके लिए सबसे पहले विधानसभा सचिवालय की ओर से एक पत्र भेजा गया है, ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि विधानसभा इस मामले को लेकर ””गंभीर”” है. विधानसभा के उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की सुप्ति पांडेय, कृष्णा कल्याणी, मुकुटमणि अधिकारी, मधुपर्णा ठाकुर ने जीत हासिल की है. ऐसे में विधानसभा सत्र शुरू होने के दो-तीन दिन के भीतर शपथ दिलाई जा सकती है. सत्र में दंड संहिता और एनआइटी जैसे कई मुद्दों पर निंदा प्रस्ताव भी आ सकते हैं. इस बात का संकेत खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिया है. गौरतलब है कि मधुपर्णा इस समय पूरे देश में सबसे कम उम्र की विधायक हैं. वहीं विधानसभा में चार नये विधायकों में से कौन किस सीट पर बैठेंगे, इसकी भी तैयारी की जा रही है. अगर इस बार भी राज्यपाल से शपथ दिलाने की अनुमति नहीं मिली तो इस स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था पर भी विचार किया जा रहा है. इस स्थिति में सत्र शुरू होने के बाद अध्यक्ष संसदीय परंपरा के अनुसार नये विधायकों को शपथ दिला सकते हैं. इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने कहा, ””शपथ को लेकर कोई जटिलता न हो, यह सलाह दी गयी है. ” पिछली बार की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसका ख्याल रखा जा रहा है. हम राजभवन के कदम उठाने का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच सत्र शुरू होने के करीब है, ऐसे में इस महीने होनेवाली विधानसभा की स्थायी समितियों की बैठकें एक साथ करने का फैसला किया गया है. अगले गुरुवार को 33वीं स्थायी समिति की बैठक होगी. विधानसभा की 41 स्थायी समितियां हैं. एक ही दिन में इतनी सारी समितियों की एक साथ बैठक होना अपने आप में अभूतपूर्व है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है