14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में अब लोडशेडिंग जैसी समस्या नहीं

बिजली मंत्री अरूप विश्वास ने दावा किया कि इस घटना का लोडशेडिंग से कोई लेना-देना नहीं है. मंत्री ने बयान जारी कर कहा है कि मालदा की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन इसका लोडशेडिंग से कोई संबंध नहीं है.

राज्य के बिजली मंत्री अरूप विश्वास ने मालदा की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए किया दावा

संवाददाता, कोलकाता

मालदा के विभिन्न क्षेत्रों में शाम को लोडशेडिंग हो रही है. इसके खिलाफ जिले के कई इलाकों में लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान राज्य पुलिस पर प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने का आरोप लगा है. गुरुवार दोपहर की घटना को लेकर राज्य में हड़कंप मचा हैं. वहीं, बिजली मंत्री अरूप विश्वास ने दावा किया कि इस घटना का लोडशेडिंग से कोई लेना-देना नहीं है. मंत्री ने बयान जारी कर कहा है कि मालदा की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन इसका लोडशेडिंग से कोई संबंध नहीं है. पश्चिम बंगाल में अब कहीं भी लोडशेडिंग नहीं होती है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार के कार्यकाल में बंगाल के शब्दकोष से लोडशेडिंग शब्द हमेशा के लिए मिट चुका है. राज्य में कहीं भी एक मिनट के लिए भी लोडशेडिंग नहीं हो रही है. मालदा के मानिकचक इलाके के इनायतपुर में तीन टावर लगाने में दिक्कत आ रही है. उन्होंने दावा किया कि पिछले 10 महीने से बिजली विभाग, प्रशासन व पुलिस वहां टॉवर लगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन स्थानीय लोग सहयोग नहीं कर रहे. उन्होंने कहा कि ये तीनों टावर लगने पर ही अगले 15 दिनों में पूरे क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाली बिजली सेवा मिलने लगेगी.

पुलिस फायरिंग की विपक्ष ने की निंदा

लोडशेडिंग के खिलाफ मालदा के कालियाचक में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग की घटना की चौतरफा निंदा हो रही है. इसके खिलाफ माकपा ने शुक्रवार को 12 घंटे मालदा बंद का एलान किया है. कांग्रेस ने भी इसका नैतिक समर्थन किया है. माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा है कि पुलिस की मानसिकता को देखकर राज्य सरकार की नीति का पता चलता है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि ममता बनर्जी के राज में जनता का पुलिस से भरोसा उठ गया है. एसयूसीआइ (सी) ने इसकी निंदा करते हुए प्रतिवाद सप्ताह मनाने का एलान किया है. कांग्रेस नेता प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य सरकार की मदद से लगातार बिजली की दरों में बढ़ोतरी की जा रही है. सेवा के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें