सुंदरबन में बाघों की संख्या बढ़ कर हुई 101 : वन मंत्री

मंत्री बीरबाहा हांसदा ने विधानसभा में बताया

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 12:57 AM

कोलकाता. वन मंत्री बीरबाहा हांसदा ने सुंदरवन में बाघों की संख्या को लेकर बुधवार को विधानसभा में बताया कि सुंदरवन के जंगलों में बाघों की संख्या 100 का आंकड़ा पार कर गयी है. मंत्री ने बताया कि सुंदरवन के जंगलों में फिलहाल 101 बाघ हैं, जो वर्ष 2018 में 88 था. उन्होंने बताया कि इससे पहले 2010 व 2014 में भी बाघों की गणना करायी गयी थी और उस समय बाघों की संख्या क्रमश: 76 व 74 थी. मंत्री ने बताया कि पिछले वर्ष पश्चिम बंगाल के सुंदरवन सहित पूरे देश भर में बाघों की गणना शुरू कर गयी थी. उन्होंने बताया कि सुंदरवन के विभिन्न क्षेत्रों में कैमरा लगाया गया था, जिससे बाघों की गणना शुरू की गयी. इस प्रोजेक्ट में वनकर्मियों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों को भी शामिल किया गया था. गौरतलब है कि सुंदरवन दक्षिण 24 परगना के बड़े हिस्से में फैला हुआ है. कई बार बाघ घने जंगलों की सीमा से निकल कर गांवों में प्रवेश कर जाते हैं. पर्यावरणविदों के अनुसार, सुंदरवन का पारिस्थितिकी तंत्र बाघों की संख्या पर निर्भर करता है, इसलिए अगर बाघों की संख्या बढ़ती है, तो यह हर तरफ से अच्छा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version