राज्यपाल बोले – तृणमूल विधायक रेयात व सायंतिका का शपथ ग्रहण असंवैधानिक
राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने पत्र लिख सायंतिका और रेयात दोनों के शपथ ग्रहण को अवैध बताया है.
संवाददाता, कोलकाता
राजभवन और विधानसभा के बीच जारी खींचतान के बीच विधायक सायंतिका बनर्जी और रेयात हुसैन सरकार को विधानसभा के विशेष सत्र में शपथ दिलायी गयी थी. अब इन दोनों तृणमूल विधायकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इसकी वजह यह है कि राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने पत्र लिख दोनों के शपथ ग्रहण को अवैध बताया है. राज्यपाल ने शपथ दिलाने की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि अवैध तरीके से शपथ लेने पर विधायक को किन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. वह विधानसभा में वोटिंग, प्रश्नोत्तरकाल या बैठक में हिस्सा नहीं ले सकते. ऐसा करने पर विधायक के खिलाफ जुर्माना लगाने का भी प्रावधान संविधान में है.
बता दें कि भगवानगोला विधायक रेयात हुसैन सरकार और बारानगर की विधायक सायंतिका बनर्जी सोमवार को पहली बार विधानसभा के मॉनसून सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे थे. सत्र की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पांच मिनट पहले राजभवन से विधानसभा सचिव को दोनों विधायकों के नाम से पत्र भेजे गये, जिसमें दोनों विधायकों को विधानसभा के सत्र में हिस्सा नहीं लेने की चेतावनी दी गयी है. यह भी कहा गया है कि विधानसभा स्पीकर द्वारा दिलायी गयी शपथ असंवैधानिक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है