विश्व नशा विरोधी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के साउथ पीपी की ओर से बुधवार को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस का पालन किया गया.
आसनसोल.
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के साउथ पीपी की ओर से बुधवार को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस का पालन किया गया. इस अवसर पर स्थानीय नशा मुक्ति केंद्र आशीर्वाद फाउंडेशन, लाइफ लाइन, आश्रय और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बीएनआर रवींद्र भवन के समक्ष एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जन जागरूकता के लिए दुर्गापुर के कलातीर्थ द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम में एसीपी (सेंट्रल) विश्वजीत नास्कर, सीआई आसनसोल हाबूल आचार्य, साउथ पीपी इंचार्ज संदीप दे आदि मौजूद थे. पीपी इंचार्ज श्री दे ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस अवसर नशा मुक्ति केंद्र के लोगों ने अपने अनुभव साझा किये कि किस प्रकार वे नशे की आदत से मुक्त हुए. साथ ही नुक्कड नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है