जमालुद्दीन के ठिकाने से बैरंग लौटे अधिकारी
दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर थाना अंतर्गत प्रतापनगर इलाके में पारिवारिक विवाद सुलझाने के नाम पर आयोजित सालिसी सभा में एक महिला को जंजीर से बांधकर अत्याचार करने के मुख्य आरोपी जमालुद्दीन सरदार (जमाल) को लेकर नये-नये आरोप सामने आने लगे हैं.
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर थाना अंतर्गत प्रतापनगर इलाके में पारिवारिक विवाद सुलझाने के नाम पर आयोजित सालिसी सभा में एक महिला को जंजीर से बांधकर अत्याचार करने के मुख्य आरोपी जमालुद्दीन सरदार (जमाल) को लेकर नये-नये आरोप सामने आने लगे हैं. इसके अलावा उसके स्वीमिंग पूल से कछुए मिलने की खबर मिलते ही वन विभाग भी सतर्क हो गया, क्योंकि इस तरह से कछुआ रखना गैरकानूनी है. गत बुधवार की रात को डीएफओ मिलन मंडल के निर्देश पर वन विभाग के बारुईपुर रेंज कार्यालय से छह सदस्यों की टीम सोनारपुर थाने पहुंची. फिर टीम सरदार के ठिकाने पर पहुंची. हालांकि, वहां ताला जड़ा हुआ था, जिससे वन विभाग के अधिकारियों को खाली हाथ लौटना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है