नयी कार्यकारिणी समिति का गठन

‘कल्पतरू सब पेयेछेर आसर’ संस्था की कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारियों ने रविवार की संध्या त्रिवेणी मोड़ स्थित मैदान में स्वर्गीय मोहिनी देवी शर्मा मेमोरियल फिजिकल एजुकेशन कैंप के आयोजन को लेकर बैठक की. इस कैंप के आयोजन में मुख्य रूप से शंकर लाल शर्मा तथा बिरजू दास की महत्वपूर्ण भूमिका रही. बैठक में वर्ष 2024 में इस कैंप के संचालन के लिए नयी कमेटी का गठन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 9:35 PM

बर्नपुर.

‘कल्पतरू सब पेयेछेर आसर’ संस्था की कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारियों ने रविवार की संध्या त्रिवेणी मोड़ स्थित मैदान में स्वर्गीय मोहिनी देवी शर्मा मेमोरियल फिजिकल एजुकेशन कैंप के आयोजन को लेकर बैठक की. इस कैंप के आयोजन में मुख्य रूप से शंकर लाल शर्मा तथा बिरजू दास की महत्वपूर्ण भूमिका रही. बैठक में वर्ष 2024 में इस कैंप के संचालन के लिए नयी कमेटी का गठन किया गया. नयी कार्यकारिणी समिति में कुल 30 सदस्यों को शामिल किया गया है. जिनमें अध्यक्ष सुनिता बसु, आसर अध्यक्ष विकास दास, कैंप चेयरमैन विश्वजीत चक्रवर्ती, कैंप सलाहकार रोबिन गांगुली, सुमन गुहा ठाकुरता, अरूणांशु विश्वास, गुरमीत सिंह, कैंप सचिव अनिल प्रसाद, बिट्टू कुमार यादव, देवी प्रसाद राय, संयोजक संतोष महतो, कार्यकारी अध्यक्ष सुष्मिता सरकार, कैंप हेड विकास दास, सुमन गुहा ठाकुरता, स्टेज इंचार्ज रानी अधिकारी, कविता दास, फील्ड इंचार्ज मासूम खान, निक्की खान, संतोष दास, संजय धीवर, जगतार सिंह, मोहम्मद मुन्ना खान, श्रीकांत गुप्ता, दिनेश दास, लंच डिपार्टमेंट तापसी चक्रवर्ती, पूर्णिमा यादव, कुलवंत कौर, गौरी सिन्हा, ट्रेनिंग इंचार्ज गोपाल मंडल, टिंकू रजक, रूपेश कुमार, सुनीता बाउरी, सोनी एलेय, मोहम्मद साहिल, कोषाध्यक्ष सुखेन दास, सलाहकार रंजीत सिंह घई और चरणजीत सिंह को बनाया गया. कैंप संचालक व संस्थापक बिरजू दास ने बताया कि संस्था की ओर से प्रत्येक वर्ष के अंत में स्वर्गीय मोहनी देवी शर्मा फिजिकल एजुकेशन कैंप का आयोजन किया जाता है. नयी कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारियों के चयन को लेकर बैठक की गयी. बैठक में कैंप के आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version