21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामुड़िया बाजार का औचक निरीक्षण महंगाई पर लगाम लगाने की कोशिश

बाजार में सब्जियों की कीमतों महंगाई के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार सोमवार को जामुड़िया बाज़ार में भी एनफोर्समेंट विभाग, एग्री मार्केटिंग और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण किया.

जामुड़िया.

बाजार में सब्जियों की कीमतों महंगाई के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार सोमवार को जामुड़िया बाज़ार में भी एनफोर्समेंट विभाग, एग्री मार्केटिंग और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने जामुड़िया थाना मोड़ से शुरू होकर बाजार होते हुए सिनेमा मोड़ तक यह अभियान चलाया. टीम में जामुड़िया के ज्वाइंट बीडीओ और एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट, जामुड़िया प्रखंड नजीमुल इस्लाम के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया. इस दौरान टीम ने जामुड़िया बाजार का निरीक्षण करते हुए दुकानदारों को चेतावनी दी कि सब्जियों की कीमत उचित रखें. अन्यथा उन पर कार्रवाई की जायेगी.

खुदरा दुकानदारों से लेकर थोक व्यापारियों तक यह अभियान चलाया गया. इस संबंध में जॉइंट बीडीओ नजीमुल इस्लाम ने कहा कि बीते दिनों देखा गया है कि सब्जियों और फलों की कीमतों में अचानक वृद्धि आई है. सब्जियों एवं फलों की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए उनकी टीम विभिन्न बाजारों का दौरा कर जांच पड़ताल कर रही है. सोमवार को जामुड़िया बाजार में औचक निरीक्षण किया गया. देखा गया कि कुछ सब्जियों की कीमतें अधिक थीं. बाकी कीमतें ठीक थीं. जिस पर दुकानदारों से बात करने पर उन्होंने बताया कि पहले ज्यादा कीमतों पर सब्जियां खरीदी गयी थी. निरीक्षण में सब्जियां की कीमत संतुलित दिखीं. सब्जियां तथा फलों के दाम नियंत्रित रहे इसके लिए इस तरह का निरीक्षण आगे भी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें