West-Bengal News-आज ऑफलाइन रहेंगे ओला-उबर चालक कैब मिलने में हो सकती है परेशानी
विभिन्न मांगों को लेकर आज कोलकाता ओला, उबर ड्राइवर व हेल्पर यूनियन का उबर कार्यालय के सामने प्रदर्शन
कोलकाता. विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को सीटू समर्थित कोलकाता ओला, उबर ड्राइवर व हेल्पर यूनियन द्वारा शुक्रवार को ऑफ लाइन करने का आह्वान ऐप कैब चालकों से किया गया है. यूनियन की मांग है कि कंपनी ओला-उबर चालकों से कमीशन 20 प्रतिशत ही ले. इसके साथ ही मनमाने तरीके से कंपनी पंजीकृत चालकों की आइडी बंद न करें. कंपनी जब तक हमारी मांग नहीं मानती, तब तक आने वाले दिनों में भी चालक अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते रहेंगे.
संगठन का दावा है कि सरकार द्वारा ओला-उबर कंपनियों और चालकों के साथ हुई बैठक में तय किया था कि कंपनी 20 प्रतिशत ही कमीशन काट सकती है, लेकिन उसके बाद भी कंपनी द्वारा किराये में 30 से 35 प्रतिशत कमीशन काटा जा रहा है. यूनियन के अध्यक्ष इंद्रजीत घोष का कहना है कि कंपनी द्वारा मनमाने तरीके से चालकों की आइडी ब्लाॅक कर दी जाती है.
कोलकाता ओला, उबर ड्राइवर व हेल्पर यूनियन के प्रेसिडेंट इंद्रजीत घोष ने बताया कि शुक्रवार सुबह से ही ओला-उबर चालक ऑफ लाइन रहेंगे. कंपनी कोई बुकिंग नहीं लेगी. इसके बाद दोपहर दो बजे रासबिहारी से रैली निकलेगी. रैली विभिन्न इलाकों से होते हुए उबर कैब के कार्यालय पहुंचेगी. श्री घोष ने कहा कि इस दिन लगभग पांच हजार ऐप आधारित कैब चालक ऑफ लाइन रहेंगे. श्री घोष ने कहा कि यदि हमारी मांग नहीं मानी गयी, तो आगे भी इसे जारी रखा जायेगा.
एटक परिवहन संगठन ने किया विरोध
एक तरफ, जहां सीटू समर्थित कोलकाता ओला, उबर ड्राइवर व हेल्पर यूनियन द्वारा गुरुवार को ऑफ लाइन करने और रैली निकालने की घोषणा की गयी. वहीं, एटक समर्थित परिवहन संगठन ने इसका विरोध किया है. संगठन के नेता नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि ऑफलाइन की उन्हें सूचना नहीं है. हालांकि संगठन द्वारा चालक हितों में जो मांगे उठायी जा रही हैं, उसका हम समर्थन करते हैं. लेकिन कोलकाता ओला, उबर ड्राइवर व हेल्पर यूनियन द्वारा ऑफलाइन के बारे में उन्हें सूचित नहीं किया गया है. ऐसे में वह इसका समर्थन नहीं करेंगे.