पानागढ़. पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में एक बुजुर्ग परिवार से 10 हजार रुपये का चंदा मांगा गया. इसे देने से इनकार करने पर उस परिवार पर कथित तौर पर स्थानीय तृणमूलकर्मियों ने घर में जाकर हंगामा किया और सदस्यों पर चंदा देने का दबाव डालने लगे. इस पर परिवार की बीमार बुजुर्ग महिला मूर्च्छित होकर गिर गयी, जिन्हें अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृत महिला का नाम ज्योसना भौमिक(61) बताया गया है. इस बाबत परिजनों ने थाने में शिकायत की है. घर में किडनी की समस्या को लेकर वह बीमार थीं. हंगामे से उनकी तबीयत बिगड़ी, जिससे बर्दवान हॉस्पिटल में उनकी मौत हो गयी. घटना से स्थानीय लोगों में रोष है. इस संबंध में पूछने पर स्थानीय तृणमूल नेता ने कहा कि यदि ऐसा पार्टीकर्मियों ने किया है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है