कोलकाता. सॉल्टलेक के बीडी ब्लॉक इलाके में एक वृद्ध की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. मृतक की पहचान शुभाशीष चौधरी (67) के रूप में हुई है. उधर, मृतक के परिजनों का आरोप है कि यह हत्या का मामला है. परिजनों ने विधाननगर उत्तर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, गत 21 जुलाई की शाम को वृद्ध सॉल्टलेक के बीडी ब्लॉक निवासी अपनी बहन के घर जा रहा था. इसी दौरान एक ई-रिक्शा ने धक्का मार दिया. घायल वृद्ध को विधाननगर अस्पताल ले जाया गया. वहां हालत बिगड़ने पर एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार सुबह उसकी मौत हो गयी. पुलिस का कहना है कि सड़क हादसे का शिकार होने वाले वृद्ध के शरीर से खून बह रहा था. उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. उधर, परिजनों का कहना है कि जब वह शुभाशीष को देखने अस्पताल गये, तो उनके शरीर पर चोट के कई निशान दिखे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है