राज्य में विस उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए दिखाया गया पुराना वीडियो: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में उत्तर 24 परगना जिले के अड़ियादाह में हुई भीड़ के हमले की घटना को लेकर भाजपा और मीडिया के एक वर्ग पर राज्य की छवि खराब करने का आरोप लगाया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 1:12 AM

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में उत्तर 24 परगना जिले के अड़ियादाह में हुई भीड़ के हमले की घटना को लेकर भाजपा और मीडिया के एक वर्ग पर राज्य की छवि खराब करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए पुराना वीडियो दिखाया गया और ऐसा सिर्फ तृणमूल कांग्रेस को बदनाम करने के लिए किया गया. तीन साल पुरानी जिस घटना का वीडियो वायरल हुआ है, वह उस समय हुई थी, जब अर्जुन सिंह बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद थे. उन्होंने टीवी चैनलों के एक वर्ग पर बुधवार के उपचुनाव से पहले भाजपा के इशारे पर वह पुराना वीडियो बार बार दिखाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मीडिया का एक वर्ग और भाजपा बंगाल में मिली हार को पचा नहीं पा रहे, इसलिए राज्य को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं. ममता बनर्जी ने कहा, “यह इतने लंबे समय तक नहीं चल सकता. मैं उनसे ऐसा न करने का अनुरोध कर रही हूं. अगर अनुरोध से काम नहीं चला, तो मैं कानूनी कदम उठाऊंगी.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version