निश्चंदा थाना अंतर्गत घोषपाड़ा इलाके की घटना
हावड़ा. बाली के निश्चंदा थाना अंतर्गत घोषपाड़ा इलाके में संपत्ति विवाद में एक वृद्धा की हत्या कर दी गयी. मृतका का नाम मिनती दत्ता (68) है. इस मामले में पुलिस ने मृतका के नाती और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है. आरोपी दंपती के नाम विश्वजीत दत्ता और सुमोना दत्ता हैं. विश्वजीत कंप्यूटर ग्राफिक डिजाइनर है, जबकि उसकी पत्नी गृह-शिक्षिका है. जानकारी के अनुसार, वृद्धा के नाम पर 10 कट्ठा जमीन है. इसी जमीन को लेकर दादी और पोते के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. विश्वजीत दादी पर जमीन अपने नाम कराने का दबाव डाल रहा था. शुक्रवार सुबह इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गयी. आरोप है कि विश्वजीत ने तकिया से मुंह दबाकर अपनी दादी की हत्या कर दी. इस दौरान सुमोना ने वृद्धा के दोनों पैर पकड़ रखे थे. घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है