WB News : डीआरएम ऑफिस में सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को ऑनडेट पेमेंट
मंडल रेल प्रबंधक(डीआरएम) चेतनानंद सिंह ने कुल 34 सेवानिवृत्त अधिकारियों, कर्मचारियों, दिवंगत रेलकर्मियों की विधवाओं की बकाया राशि का निपटान, पीपीओ यानी पेंशन भुगतान आदेश, निपटान विवरण और उम्मीद कार्ड यानी सेवानिवृत्त कर्मचारी उदारीकृत स्वास्थ्य योजना के कार्ड सौंपे.
आसनसोल.
मंगलवार को पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल कार्यालय में बीते अप्रैल के लिए ऑन-डेट पेमेंट कार्यक्रम आयोजित हुआ. मंडल रेल प्रबंधक(डीआरएम) चेतनानंद सिंह ने कुल 34 सेवानिवृत्त अधिकारियों, कर्मचारियों, दिवंगत रेलकर्मियों की विधवाओं की बकाया राशि का निपटान, पीपीओ यानी पेंशन भुगतान आदेश, निपटान विवरण और उम्मीद कार्ड यानी सेवानिवृत्त कर्मचारी उदारीकृत स्वास्थ्य योजना के कार्ड सौंपे. कर्यक्रम में आसनसोल की वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी बबल यादव, मंडल रेल अस्पताल के सहायक मंडल चिकित्साधिकारी डॉ अमित सराफ और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है