15 लाख की धोखाधड़ी में एक आरोपी गिरफ्तार

सॉल्टलेक सिटी सेंटर निवासी व चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेंद्र कुमार बाहेती से 15 लाख की धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने एक जालसाज को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 1:47 AM

कोलकाता. सॉल्टलेक सिटी सेंटर निवासी व चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेंद्र कुमार बाहेती से 15 लाख की धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने एक जालसाज को गिरफ्तार किया है. उसका नाम अरिंदम मंडल है. उसे न्यूटाउन के आनंदपल्ली इलाके से विधाननगर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. धोखाधड़ी के रुपये उसके ही अकाउंट में ट्रांसफर हुए हैं. पुलिस के मुताबिक, कुछ दिनों पहले राजेंद्र कुमार को एक व्यक्ति ने कॉल किया था. उसने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए कहा था कि उनका पार्सल फंसा हुआ है. उसे छुड़ाने के लिए पैसे देने होंगे. राजेंद्र कुमार ने दो बार में उसे 15 लाख रुपए ट्रांसफर किये. पैसे भेजने के बाद उसे ठगी का एहसास हुआ. फिर उसने विधाननगर साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करायी. जांच में पता चला है कि यह जालसाज मुंबई एवं गुजरात गैंग से जुड़ा है. इस गैंग के तीन मूल सदस्यों को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. विधाननगर साइबर क्राइम थाने की पुलिस गिरफ्तार उन तीनों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ करने के फिराक में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version