रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग के मामले में हथियारों के साथ एक आरोपी अरेस्ट
उत्तर 24 परगना के खड़दह थानांतर्गत टीटागढ़ नगरपालिका के 17 नंबर वार्ड के विवेकनगर में रंगदारी नहीं देने पर चावल व्यवसायी पर गोदाम के सामने ही फायरिंग करने के मामले में सोमवार देर रात एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
चार रिवॉल्वर व 18 राउंड कारतूस बरामद बैरकपुर . उत्तर 24 परगना के खड़दह थानांतर्गत टीटागढ़ नगरपालिका के 17 नंबर वार्ड के विवेकनगर में रंगदारी नहीं देने पर चावल व्यवसायी पर गोदाम के सामने ही फायरिंग करने के मामले में सोमवार देर रात एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. मंगलवार को आरोपी को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. मालूम रहे कि गत सात मई को फायरिंग की घटना हुई थी. गिरफ्तार आरोपी का नाम वसीम अकरम उर्फ अफरोज है. वह टीटागढ़ का निवासी है. पुलिस ने उसके पास से चार रिवॉल्वर और मैगजीन समेत 18 राउंड कारतूस बरामद किये हैं. मंगलवार को बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी (सेंट्रल) डाॅ सोनावने कुलदीप सुरेश ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि टीटागढ़ निवासी वसीम ने बिहार निवासी दो बदमाशों के साथ बाइक से जाकर वारदात को अंजाम दिया था. ये सभी व्यवसायी के गोदाम के पास ही जाकर पांच राउंड फायरिंग कर फरार हो गये थे. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों ने आइपीएल की सट्टेबाजी में काफी पैसे हारने के बाद वसूली के लिए एक व्यवसायी के पास से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. लेकिन पैसे नहीं मिलने पर आरोपी और उसके साथियों ने व्यवसायी को डराने के लिए जाकर फायरिंग की. अफरोज इसके लिए बिहार के दो बदमाशों को साथ लेकर गया था. बदमाशों का मूल मकसद व्यवसायी से रंगदारी वसूलना था. अफरोज के बाकी दो साथियों की पुलिस तलाश कर रही है. इस घटना से पूर्व पुलिस के रिकॉर्ड में गिरफ्तार अफरोज के खिलाफ पहले से कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं थे. उसने ही वारदात की पूरी साजिश रची थी. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी के सहारे बाकी दोनों की तलाश की जा रही है. बदमाश हथियार और कारतूस कहां से लाये थे, इसका भी पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है