अवैध रूप से ई टिकट काटने के आरोप में एक गिरफ्तार

आरोपी के कंप्यूटर की जांच करने पर 33 टिकट मिले. अलग-अलग व्यक्तिगत उपयोगकर्ता आइडी से ई-टिकट बनाया गया था.

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 1:09 AM

बांकुड़ा. आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध रूप से ई टिकट काटने के आरोप में सोनामुखी से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पूरी कार्रवाई आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा के प्रभारी तपन कुमार राय की देखरेख में हुई. आरपीएफ के अनुसार ऑपरेशन उपलब्ध के तहत अवैध रूप से लगभग 85 हजार रुपये के ई टिकट जब्त किये गये. शनिवार को रेलवे अधिनियम 1989 संशोधन अधिनियम -2003 के तहत सोनामुखी (बर्दवान रोड) बांकुड़ा में स्थित ‘स्वरूपानंद इंटरनेट कैफे’ नामक दुकान के मालिक के खिलाफ आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा में मामला दर्ज किया गया. एसआइ एके पांडे के साथ एएसआइ एसके जेना, हेड कांस्टेबल दिनेश चंद्र रॉय, कांस्टेबल एसएन दास, एलएचसी के मुखर्जी और सीआइबी टीम आद्रा के छापेमारी दल ने स्थानीय सोनामुखी थाने की पुलिस की सहायता से एक संयुक्त छापेमारी सह तलाशी की. पूछे जाने पर. आरोपी के कंप्यूटर की जांच करने पर 33 टिकट मिले. अलग-अलग व्यक्तिगत उपयोगकर्ता आइडी से ई-टिकट बनाया गया था.

उपयोगकर्ता आइडी के माध्यम से उत्पन्न रेलवे ई-टिकटों की वैध बुकिंग के समर्थन में कोई कानूनी अधिकार प्रस्तुत करने में वे विफल रहे. बल्कि उन्होंने अपने लिए अलग-अलग व्यक्तिगत उपयोगकर्ता आइडी पर रेलवे ई-टिकट बुक करने के लिए अपना अपराध कबूल कर लिया. उनके पास से जब्त किये गये सामानों में 11 लाइव ई-टिकट, 22 पिछले जेनरेट किये गये ई-टिकट, एक असेंबल मॉनिटर, एक प्रिंटर , एक मोबाइल फोन, एक कीबोर्ड, एक माउस, एक असेंबल सीपीयू व 1500 रुपये नगद शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version