बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के खंडघोष थाने की पुलिस ने कुले गांव स्थित एक आंगनबाड़ी के निर्माण के लिए रखे बालू ईंट और एस्बेस्टस की चोरी की शिकायत के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पुलिस पूछताछ चला रही है. स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि आंगनबाड़ी के निर्माण के लिए मंगाये गये सामानों की चोरी हो रही थी. इसकी शिकायत थाने में की गयी थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है