आभूषण दुकान में डकैती के मामले में एक हुआ अरेस्ट

गत 11 जून को डोमजूर थाना अंतर्गत हावड़ा-आमता रोड पर दिन-दहाड़े आभूषण की दुकान में हुई डकैती मामले में पुलिस को सफलता मिली है.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 12:45 AM

पिछले दिनों हुगली के जनाई से दो बाइक भी हुई थी जब्त

हावड़ा. गत 11 जून को डोमजूर थाना अंतर्गत हावड़ा-आमता रोड पर दिन-दहाड़े आभूषण की दुकान में हुई डकैती मामले में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने बिहार के समस्तीपुर से इस घटना से जुड़े एक डकैत को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी शुक्रवार को राज्य सचिवालय नबान्न में आयोजित एक प्रेस वार्ता में एडीजी (लाॅ एंड ऑर्डर) मनोज वर्मा ने दी. हालांकि एडीजी ने आरोपी का नाम बताने से इनकार कर दिया. उन्होंने बताया कि बिहार पुलिस की मदद से एक डकैत को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी की तलाश जारी है. सभी जल्द गिरफ्तार होंगे. बताया जा रहा है कि हावड़ा सिटी पुलिस की यह टीम अभी भी समस्तीपुर में ही है. मालूम रहे कि पिछले दिनों ही पुलिस ने हुगली के चंडीतला थाना अंतर्गत जनाई से दो बाइक जब्त की थी. इसी बाइक से चारों डकैत डोमजूर पहुंचे थे.

उल्लेखनीय है कि 11 जून की दोपहर को चार डकैत पिस्तौल लेकर दुकान के अंदर घुसे थे और आधे घंटे के अंदर कई किलोग्राम सोने व चांदी के गहने लेकर भाग निकले थे. डकैतों ने दुकान मालिक के बेटे राकेश दास के सिर पर पिस्तौल के बट से वार कर उन्हें घायल भी किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version