चोरी के पांच मोबाइल के साथ एक गिरफ्तार
उसका नाम मोहम्मद देवराज है.
खड़गपुर. झाड़ग्राम स्टेशन से जीआरपी ने चोरी के पांच मोबाइल के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम मोहम्मद देवराज है. वह खड़गपुर शहर के सेंट्रल बस स्टैंड से सटे गांधीनगर इलाके का निवासी है. जानकारी के अनुसार, वह झाड़ग्राम स्टेशन में खड़ा था. प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी में तैनात जीआरपी जवानों को उसकी हरकत संदिग्ध लगी. शक होने पर उससे पूछताछ किया की गयी. जब उसकी तलाशी ली गयी, तो उसके पास से पांच मोबाइल फोन बरामद हुए. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि ये मोबाइल चोरी के हैं. इसके बाद जीआरपी ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है