बोले नेता प्रतिपक्ष – बांग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार हो रहा है
संवाददाता, कोलकाता
बांग्लादेश के हालात के मद्देनजर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को दावा किया कि बांग्लादेश से एक करोड़ हिंदू शरणार्थी पश्चिम बंगाल आ सकते हैं. ऐसे लोगों को आश्रय देने के लिए राज्य सरकार को तैयार रहना चाहिए. अधिकारी ने यह भी अनुरोध किया कि मुख्यमंत्री और राज्यपाल को इस संबंध में केंद्र से बात करनी चाहिए.
अधिकारी ने विधानसभा के मॉनसून सत्र के अंतिम दिन पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार हो रहा है. रंगपुर में नगर परिषद के पार्षद हरधन नायक की हत्या कर दी गयी. सिराजगंज के थाने में 13 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गयी, जिसमें नौ हिंदू हैं. वहीं, नोआखाली में हिंदुओं के घर जला दिये गये हैं. मैं राज्यपाल और मुख्यमंत्री से यही कहूंगा कि वे तुरंत इस मामले को लेकर भारत सरकार से बात करें. नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का जिक्र करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सीएए में स्पष्ट है कि अगर किसी को धार्मिक उत्पीड़न के कारण देश छोड़ना पड़ता है, तो हमारा देश आगे आकर इन मामलों को देखेगा. मैं आपको बता रहा हूं कि अगर तीन दिनों के भीतर इस स्थिति पर काबू नहीं पाया गया, तो बांग्लादेश जमात और कट्टरपंथियों के हाथों में चला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है