एक दिन की बारिश ने कर दी सात फीसदी कमी की भरपाई
एक अगस्त को हुई बारिश ने राज्य में सात फीसदी वर्षा की कमी की भरपाई कर दी. वहीं, कोलकाता में पांच फीसदी कमी पूरी हुई है.
11 फीसदी कम हुई थी वर्षा
संवाददाता, कोलकाताएक अगस्त को हुई बारिश ने राज्य में सात फीसदी वर्षा की कमी की भरपाई कर दी. वहीं, कोलकाता में पांच फीसदी कमी पूरी हुई है. बता दें कि एक जून से एक अगस्त तक राज्य में 11 फीसदी कम बारिश हुई थी. शुक्रवार को मौसम विभाग ने जो आंकड़ा जारी किया, उसके मुताबिक राज्य में फिलहाल चार फीसदी वर्षा की कमी देखी जा रही है. कोलकाता में गुरुवार तक 29 फीसदी बारिश की कमी थी, जो शुक्रवार को 24 फीसदी पर पहुंच गयी. हुगली व पश्चिम बर्दवान में स्वाभाविक से अधिक बारिश दर्ज की गयी. हुगली में गुरुवार तक 16 फीसदी कम बारिश दर्ज की गयी थी. गुरुवार को हुई बारिश के कारण देखा गया कि हुगली में स्वाभाविक से पांच फीसदी ज्यादा बारिश हुई. पश्चिम बर्दवान में 26 फीसदी बारिश की कमी देखी गयी थी. जिले में गुरुवार को एक फीसदी ज्यादा बारिश हुई. दक्षिण 24 परगना में 42 फीसदी से घट कर इस समय बारिश की कमी 31 फीसदी पर पहुंच गयी है. उत्तर 24 परगना में भी 42 फीसदी कम बारिश दर्ज की गयी थी. अब जिले में बारिश की कमी 34 फीसदी है. बांकुड़ा में 12 फीसदी और पुरुलिया में सात फीसदी की कमी आयी है. नदिया में 57 फीसदी की कमी थी, वह अब 35 फीसदी पर आ गयी है.आज दक्षिण बंगाल में भारी वर्षा की चेतावनी
कोलकाता. क्षेत्र में सक्रिय माॅनसून के कारण शनिवार तक दक्षिण बंगाल के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बर्दवान, पानागढ़ और श्रीनिकेतन में शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे में लगभग 200 मिमी बारिश दर्ज की गयी. शनिवार सुबह तक पुरुलिया, पश्चिम बर्दवान और बीरभूम में भारी बारिश और कोलकाता में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. कोलकाता में पिछले 24 घंटे के दौरान 46 मिमी बारिश दर्ज की गयी. बर्दवान और श्रीनिकेतन में सबसे अधिक 192 मिमी बारिश दर्ज की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है