नदिया : सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल
नदिया के नक्काशीपाड़ा थाना अंतर्गत बाड़ोबीगे में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत और एक युवती घायल हो गयी.
कल्याणी. नदिया के नक्काशीपाड़ा थाना अंतर्गत बाड़ोबीगे में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत और एक युवती घायल हो गयी. मृतक का नाम अबुल हुसैन था जबकि घायल युवती का नाम शीला खातून. स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार सुबह अबुल हुसैन बाइक से अपनी पोती के साथ घर लौट रहा था. इसी दौरान पीछे से एक वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने अबुल हुसैन को मृतक घोषित कर दिया. शीला की हालत गंभीर होने पर उसे शक्तिनगर जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है