रानीगंज : पीने के पानी के लिए उतरना पड़ता है गड्ढे में

इतना ही नहीं इस इलाके में कुछ नल तो ऐसे भी हैं जो नाली के अंदर लगे हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 1:39 AM

रानीगंज. आसनसोल नगर निगम के 35 नंबर वार्ड अंतर्गत रानीगंज के रोनाई इलाके के कर्बला रोड क्षेत्र में लोगों को पीने के पानी के लिए रोजाना काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. महिलाओं को नल का पानी हासिल करने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा नहीं है कि यहां नल नहीं है, लेकिन यहां पर जितने भी नल हैं वह कुछ इस तरह से लगाये गये हैं कि इलाके की महिलाओं को यहां से पानी भरने के लिए गड्ढे में उतरना पड़ता है. दरअसल यहां जमीन स्तर से लगभग तीन-चार फीट नीचे नल लगाया गया है. जिससे महिलाओं को एक तरह से गड्ढे में उतरकर नल से पानी भरना पड़ता है. इतना ही नहीं इस इलाके में कुछ नल तो ऐसे भी हैं जो नाली के अंदर लगे हुए हैं. यानी लोगों को अपने घरों में पीने का पानी हासिल करने के लिए नालियों के अंदर बाल्टी लगानी पड़ती है. इस बारे में यहां के लोगों का कहना है कि शुरू से ही नल कुछ नल ऐसे लगाये गये हैं जो जमीन के स्तर से इतने नीचे हैं कि महिलाओं को गड्ढे में उतरकर वहां बैठकर पानी भरना पड़ता है. ऐसा लगता है कि वह महिलाएं नल से नहीं कुएं से पानी भर रही हैं. इलाके के लोगों का कहना है कि इस वार्ड की पार्षद अख्तरी खातून इस क्षेत्र के दौरे पर आती ही नहीं है. अभी हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में इस वार्ड के लोगों ने टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा को भारी बढ़त दिलायी थी. इसलिए इस वार्ड की पार्षद को ऐसा लगता है कि वह चाहे यहां काम करें या ना करें इस वार्ड की जनता उन्हीं के साथ रहेगी और यही वजह है कि वह इस 35 नंबर वार्ड अंतर्गत इस क्षेत्र के लोगों की परेशानियों की तरफ जरा भी ध्यान नहीं दे रही हैं. इलाके के लोगों का कहना है कि एक तो इतनी गर्मी ऊपर से पानी हासिल करने में जो परेशानी पेश आ रही है उससे वे आजिज आ चुके हैं. वहीं इस बारे में वार्ड पार्षद अख्तरी खातून से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वह बेहद व्यस्त हैं इसलिए आज इस मुद्दे पर वह कोई टिप्पणी नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि गुरुवार को इस मुद्दे पर वह 35 नंबर वार्ड में पार्टी ऑफिस में मीडिया के सामने अपनी प्रतिक्रिया देंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version