तारकेश्वर में सड़क हादसे में एक की गयी जान, दो जख्मी
तारकेश्वर थाना क्षेत्र के चावलपट्टी मोड़ के पास एक ट्रक ने नियंत्रण खोकर तीन राहगीरों को कुचल दिया. इनमें से बलाई साव नामक एक शख्स की मौत हो गयी, जबकि मानिक हाइत और मंगलदीप मंडल बुरी तरह जख्मी हो गये.
प्रतिनिधि, हुगली
. तारकेश्वर थाना क्षेत्र के चावलपट्टी मोड़ के पास एक ट्रक ने नियंत्रण खोकर तीन राहगीरों को कुचल दिया. इनमें से बलाई साव नामक एक शख्स की मौत हो गयी, जबकि मानिक हाइत और मंगलदीप मंडल बुरी तरह जख्मी हो गये. पुलिस ने तीनों को पहले तारकेश्वर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक देख कर तीनों को आरामबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. इस दौरान रास्ते में ही बलाई साव की मौत हो गयी. मानिक व तारकेश्वर डिग्री कॉलेज इलाके के बाशिंदा हैं, जबकि मंगलदीप तारकेश्वर के नूतन ग्राम का रहने वाला है. बलाई साव तारकेश्वर के शरतपल्ली का रहने वाला था. तीनों ही दोस्त हैं. ये लोग ज्येष्ठ महीने की अमावस्या तिथि पर तारकेश्वर के बद्रीपुर इलाके में श्मशान काली पूजा देखने गये थे. देर रात तीनों अपने घर लौट रहे थे. तभी यह हादसा हुआ. वहीं, घातक ट्रक मौके पर फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है