आसनसोल.
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का गुरुवार सुबह कोलकाता में अपने आवास में निधन हो गया. वह 80 वर्ष के थे. श्री भट्टाचार्य के निधन पर आसनसोल नगर निगम की तरफ से भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी और एक मिनट का मौन रखा गया. मौके पर मेयर विधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी के अलावा विभिन्न बोरो के चेयरमैन एमएमआइसी और पार्षद तथा आसनसोल नगर निगम के सभी कर्मचारी उपस्थित थे. इस मौके पर मेयर विधान उपाध्याय ने बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी सरकारी कार्यालयों में छुट्टी की घोषणा कर दी है. इसी क्रम में आसनसोल नगर निगम में भी उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए छुट्टी की घोषणा की गयी है. विधान उपाध्याय ने कहा कि बुद्धदेव भट्टाचार्य एक वरिष्ठ नेता थे. वहीं अमरनाथ चटर्जी ने भी शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी, उन्होंने कहा कि बुद्धदेव भट्टाचार्य एक प्रखर वामपंथी नेता थे जिनके नेतृत्व में कई आंदोलन हुए. 2011 तक राज्य के मुख्यमंत्री भी रहे. अमरनाथ चटर्जी ने बुद्धदेव भट्टाचार्य को एक वरिष्ठ नेता करार दिया और कहा कि उनके निधन पर आसनसोल नगर निगम श्रद्धांजलि अर्पित करता है. वहीं एमएमआइसी गुरदास चटर्जी ने भी बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर शोक व्यक्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है