कोलकाता. मलेशिया से चूना पत्थर (लाइमस्टोन) आयात करने की आड़ में सुपारी तस्करी का मामला सामने आने के बाद एक कस्टम क्लियरिंग एजेंट को गिरफ्तार किया गया है. उसका नाम विश्वजीत दे है. रविवार को कस्टम विभाग की टीम ने आरोपी को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया, जहां जज ने उसे सात जून तक न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. सरकारी वकील ने कोर्ट में कहा कि हाल ही में मलेशिया से करीब 35 लाख रुपये का चूना पत्थर आयात करने के नाम पर आरोपी ने 35 लाख की सुपारी का आयात किया. इससे सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ. कस्टम विभाग की टीम ने इस मामले में अमित अग्रहरि और शमीम अख्तर नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया था. इनसे पूछताछ में विश्वजीत का नाम सामने आया, जिसके बाद उसे भी पकड़ लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है