कार से एक क्विंटल गांजा जब्त, दो अरेस्ट

सोमवार को पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाने की पुलिस ने नीली बत्ती लगी कार को रोक कर तलाशी ली, तो उसके अंदर से छह बोरियों में भर कर रखा करीब एक क्विंटल गांजा जब्त हुआ. कार में सवार दो लोगों को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 9:35 PM

बर्दवान/पानागढ़.

सोमवार को पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाने की पुलिस ने नीली बत्ती लगी कार को रोक कर तलाशी ली, तो उसके अंदर से छह बोरियों में भर कर रखा करीब एक क्विंटल गांजा जब्त हुआ. कार में सवार दो लोगों को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. उनके नाम सुनील बेरा व विश्वजीत सिंह बताये गये हैं. सोमवार को बर्दवान जिला अदालत में पेश करने पर दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद बर्दवान-सिउड़ी सड़क पर नाका चेकिंग के दौरान नीली बत्ती व पुलिस का स्टीकर लगी कार को देख कर संदेह हुआ. फिर कार की तलाशी लेने पर अंदर गांजे से भरी छह बाोरियां जब्त हुईं. प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को दोनों आरोपियों ने बताया कि वे लोग पश्चिम मेदिनीपुर के खडगपुर से पूर्व बर्दवान जिले के गुस्करा जा रहे थे. पूर्व बर्दवान के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमनदीप ने बताया कि कार में मौजूद दोनों लोगों से पूछताछ की गयी, तो उनकी बातें बेमेल लगीं. फिर तलाशी लेने पर मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि उक्त गांजा ओड़िशा के क्योंझर से लाया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version