24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कचरा संग्रहण के लिए होगी एक हजार नये श्रमिकों की नियुक्ति

मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि निगम के सभी वार्डों में हर जगह से कचरा संग्रह करने के लिए एक हजार श्रमिकों की नियुक्ति की जायेगी.

आसनसोल. आसनसोल शहर को साफ और सुंदर रखने की दिशा में नगर निगम ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. आनेवाले दिनों में कचरामुक्त शहर बनाने की पहल नगर निगम ने कर दी है. मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि निगम के सभी वार्डों में हर जगह से कचरा संग्रह करने के लिए एक हजार श्रमिकों की नियुक्ति की जायेगी. जिसका निर्णय सोमवार को आयोजित बोर्ड मीटिंग में लिया गया. इन श्रमिकों से चार घंटे काम लिया जाएगा, यह समय सुबह छह बजे से दस बजे तक या सात बजे से ग्यारह बजे का हो सकता है. जिसकी एवज में उन्हें 175 रुपये पारिश्रमिक का भुगतान किया जायेगा. ये लोग हर घर से कचरा संग्रह करेंगे. आसनसोल बाजार में नाइट क्लीनिंग के लिए पांच लोगों को नियुक्त किया जायेगा. इसके साथ ही बोर्ड मीटिंग में बरसात के पहले हाई ड्रेनों की सफाई कार्य की समीक्षा हुई. वेक्टर बॉर्न डिजीज और फ्लड मैनेजमेंट पर भी विस्तृत चर्चा हुई. रेवेन्यू कलेक्शन के लिए पुलिस के साथ मिलकर विभिन्न भवनों की प्लान की जांच करने के मुद्दे पर भी विस्तृत चर्चा हुई. गौरतलब है कि आसनसोल नगर निगम के हर इलाके में ही जगह-जगह कचरे का अंबार दिखना आम है. डस्टबिन के अभाव में लोग कचरा कहीं भी खुली जगह पर फेंक देते हैं. एक बार जहां कुछ लोग कचरा फेंकना शुरू कर दिया, वह जगह एक डस्टबिन का रूप खुद व खुद ले लेती है. यहां आवारा पशुओं की भरमार, कचरे से दुर्गंध फैलना, यह नजारा करीब हर इलाके में ही देखने को मिलता है. जहां डस्टबिन है, नियमित सफाई नहीं होने के कारण वह डस्टबिन ओवरफ्लो हो जाती है और कचरा डस्टबिन के बाहर सड़कों फैला रहता है. नगर निगम प्रशासन इस परिस्थिति से शहर को मुक्त करने के लिए कचरा घर से बाहर नहीं निकले इसकी व्यवस्था करने का कार्य शुरू किया है. इसके लिए हर दिन नगर निगम के सफाई कर्मी लोगों के घरों में जाकर कचरा संग्रह करेंगे. जिससे यह कचरा, घर से सीधे कचरा डंपिंग यार्ड में पहुंचेगा. जिसके लिए एक हजार लोगों की नियुक्ति का निर्णय लिया गया है. निगम क्षेत्र के बर्नपुर इलाके के निवासी देवेंद्र मलहोत्रा, पंकज ठाकुर व अन्य लोगों ने भी नगर निगम की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि घर-घर कचरा संग्रह की परियोजना यदि सफल होती है तो आगामी कुछ महीनों में ही इसका असर देखने को मिलेगा. नगर निगम को नाली और हाई ड्रेनों की सफाई के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. बरसात में निकासी व्यवस्था भी सही रहेगी. कचरे के कारण निकासी व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होती है. इसके लिए आम जनता को भी जागरूक होना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें