जामुड़िया. पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग (पीएचइ) विभाग की ओर से पानी के अवैध कनेक्शन के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसे लेकर एनएच 19 इलाके में स्थित होटल मालिक, कारखाओं के मालिक सहित उन व्यवसायियों में हड़कंप मच गया जो अवैध रूप से पानी का कनेक्शन किये हुए हैं. कनेक्शन काटने के पूर्व फिलहाल ग्रामीण क्षेत्रों से जाने वाली मुख्य लाइन तक अल्टीमेटम देना शुरू किया गया है. अधिकारियों ने काली पहाड़ी से शुरू होकर पंजाबी मोड़ दिशा में जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 60 के निकट तक अभियान चला कर अवैध कनेक्शन बंद करने की चेतावनी दी. राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे कई होटलों व भवनों पर पीएचइ की ओर से अवैध रूप से पानी का कनेक्शन लेने का आरोप लगाया जाता है. काली पहाड़ी से रानीगंज जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग निकट ऐसे ही कई मामले सामने आये हैं जहां स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया था कि अवैध रूप से पीएचई की मुख्य पाइपलाइन से होटलों में कनेक्शन लिये जा रहे हैं. इसके बाद से ही विभागीय अधिकारी हरकत में आये और इसके बाद यह अभियान चलाया जा रहा है. विभाग के अधिकारी देवप्रिय घोष ने कहाकि पीएचइ की मुख्य पाइपलाइन से होटलों या कई भवनों के लोग अवैध तरीके से पाइपलाइन लगाकर कनेक्शन ले लेते हैं लेकिन जहां तक पानी पहुंचना चाहिए वहां तक पहुंच ही नहीं पा रहा रहा है. शुक्रवार को एक अभियान चलाया गया. जिसके तहत से तकरीबन दर्जनों ऐसे होटल मालिकों और कुछ भवन मालिकों को हिदायत दी गयी कि शनिवार तक वह इन अवैध कनेक्शन को हटा लें वरना शनिवार से पीएचइ विभाग की तरफ से इनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर सोमेन कुंडू, भानु कर्मकार के साथ श्रीपुर फांड़ी के पुलिसकर्मी भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है