24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट जेवियर्स में चार साल के यूजी कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

राज्य के सरकारी विश्वविद्यालयों के अलावा, कई स्वायत्तशासी कॉलेजों ने 12वीं पास करने वालों के लिए स्नातक प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है

कोलकाता

. राज्य के सरकारी विश्वविद्यालयों के अलावा, कई स्वायत्तशासी कॉलेजों ने 12वीं पास करने वालों के लिए स्नातक प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस सूची में सेंट जेवियर्स यूनिवर्सटी, न्यूटाउन भी शामिल है. इस संबंध में हाल ही में यूनिवर्सिटी की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिसमें बताया गया कि नयी शिक्षा नीति के मुताबिक छात्रों को चार साल के स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला लेने का मौका मिलेगा. छात्र वाणिज्य, कला और प्रबंधन अध्ययन चुन सकते हैं. इसके लिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की जायेगी.

यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) के नियमों के अनुसार, विश्वविद्यालय के चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम से तीन साल के बाद ””””बाहर निकलने”””” या ””””प्रमुख डिग्री”””” के साथ बाहर आने का अवसर मिलेगा. जिन पाठ्यक्रमों में छात्रों को प्रवेश दिया जायेगा, उसमें बैचलर ऑफ कॉमर्स (बीकॉम ऑनर्स), बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (बीएमएस ऑनर्स), बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए) ऑनर्स इन इकोनॉमिक्स, बीए ऑनर्स इन इंग्लिश, बीए ऑनर्स इन साइकोलॉजी और बीए ऑनर्स इन मास कम्युनिकेशन जैसे कोर्स शामिल हैं.

कोर्स करने के बाद सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी, न्यूटाउन में नौकरी के अवसर उपलब्ध होंगे. प्रत्येक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन करने के लिए अलग-अलग पात्रता मानदंड हैं, लेकिन सभी पाठ्यक्रमों के लिए छात्रों के पास अलग-अलग चार विषयों में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक और 12वीं परीक्षा में पर्याप्त एग्रीगेट अंक होने चाहिए. कुल अंकों की गणना करते समय चार विषयों में से अंग्रेजी अनिवार्य है. अधिकतम अंक वाले चार विषयों में से, पर्यावरण विज्ञान सहित अन्य विषयों को अधिसूचना में शामिल नहीं किया जा सकता है, ऐसा उल्लेख किया गया है.

छात्रों को प्रत्येक पाठ्यक्रम में अलग-अलग चयन प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश दिया जायेगा. कुछ मामलों में प्रवेश 12वीं परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जायेगा, लेकिन मास कम्युनिकेशन पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा ली जायेगी. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर दस्तावेजों के साथ छात्र आवेदन कर सकते हैं. मास कम्युनिकेशन कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि तीन जून है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें